हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड की अपकमिंग एनिमेटेड मूवी “Ultraman Rising Movie Story In Hindi ” की, जो एक साइंस फिक्शन एक्शन मूवी है। इस मूवी में हमें मॉन्स्टर और सुपरहीरो की कहानी दिखाई जाएगी जिसमें सुपरहीरो बुरे लोगों से पूरी दुनिया की रक्षा करते हैं। इस मूवी के डायरेक्टर शैनन टिंडल और जॉन औशिमा हैं और स्टोरी राइटर शैनन टिंडल और मार्क हैम्स जी हैं।
इस मूवी में वॉयस (आर्टिस्ट) के रूप में क्रिस्टोफर सीन ने (केन साटो) के किरदार को आवाज दी है, रॉब फुकिजाकी ने (गेम कमेंटेटर) के किरदार को आवाज दी है और नाकामुरा ने (केंजी) के किरदार को आवाज दी है। तो चलिए बात करते हैं हम Ultraman Rising Movie Story In Hindi और ट्रेलर रिव्यू के बारे में की कैसी है यह मूवी।
Ultraman Rising Trailer Review –अल्ट्रामैन: राइजिंग मूवी ट्रेलर रिव्यू
अगर हम बात करें “अल्ट्रामैन: राइजिंग” मूवी के ट्रेलर रिव्यू की तो यह एक एनिमेशन साई-फाई मूवी है, जो सुपरहीरो की कहानी है जो पूरी दुनिया की बुरे लोगों से रक्षा करते हैं। ट्रेलर में हमें दिखाया गया है कि केन साटो नाम का एक सुपरहीरो होगा जो कि एक सामान्य इंसान है लेकिन जब उसे किसी भी मॉन्स्टर से लड़ाई करनी होती है तो वह अल्ट्रामैन में बदल जाता है जिसके पास सुपर पावर्स होती हैं।
जहा ट्रेलर में दिखाया गया है अपने सबसे बड़े दुश्मन ड्रैगन मॉन्स्टर से लड़ाई में मॉन्स्टर एक अंडा समुद्र में गिर जाता हैं जिसके बाद केन साटो उसे पानी से सुरच्छित सावधानी से वापस निकलता है लेकिन जैसे ही वह उस अंडे को अपने हाथ में लेता है वह टूट जाता है और उसमें से एक छोटा सा मॉन्स्टर बेबी बाहर आता है जो काइजू होता है और वह बेबी मॉन्स्टर केन को अपनी मम्मा समझने लगता है जहा उस बेबी मॉन्स्टर के पास भी सुपर पावर्स होती हैं क्योंकि वह एक मॉन्स्टर का बेबी होता है। जहा ट्रेलर में दिखाया गया है की केन साटो को उस बेबी को पालना पड़ता है
और अपनी नौकरी भी करनी होती है और बुरे लोगों से पूरी दुनिया की रक्षा भी। इन सबमें मॉन्स्टर बेबी काइजू को संभालना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है और केन साटो बहुत परेशान हो जाता है और काइजू(बेबी मॉन्स्टर) केन साटो(रोबोटिक सुपरहीरो) को ही अपना पेरेंट्स समझ लेता है। लेकिन फिर कुछ लोग काइजू(बेबी मॉन्स्टर) के पीछे पड़ जाते हैं और फिर केन साटो उन सबसे काइजू की रक्षा करता है और उसे सबसे बचाता है। ट्रेलर में हमें यही दिखाया गया है। तो चलिए बात करते है Ultraman Rising Movie Story In Hindi के बारे में।
Ultraman Rising Movie Story in Hindi – अल्ट्रामैन: राइजिंग मूवी स्टोरी लाइन
बात करें अगर हम Ultraman Rising Movie Story in Hindi की तो यह एक एनिमेटेड साइंस फिक्शन मूवी है जिसमें हमें एक सुपरहीरो और एक बेबी मॉन्स्टर की कहानी दिखाई जाएगी। मूवी में हमें केन साटो का नाम का एक इंसान दिखाया जाएगा जो अल्ट्रामैन नाम का सुपरहीरो होगा। उसके पास सुपर पावर्स होंगी। वह लोगों को मॉन्स्टर से प्रोटेक्ट करेगा। एक लड़ाई में एक मॉन्स्टर का अंडा समुद्र में गिर जाएगा और वह उस अंडे को जैसे ही बचाता है,
अंडा उसके हाथ में ही टूट जाता है और उसमें से एक बेबी मॉन्स्टर बाहर आता है जो अल्ट्रामैन को ही अपनी मां समझ लेता है और उसके साथ रहने लगता है। अल्ट्रामैन के लिए उस बेबी को पालना एक बहुत बड़ा चैलेंज बन जाता है लेकिन धीरे-धीरे उसे उस बेबी मॉन्स्टर से लगाव हो जाता है। तभी कुछ गलत लोगों की नजर बेबी मॉन्स्टर पर पड़ जाती है और वे उसे पाने के लिए उसके पीछे पड़ जाते हैं। तब अल्ट्रामैन उन लोगों से लड़कर बेबी मॉन्स्टर को प्रोटेक्ट करता है।
यह स्टोरी बहुत ही कमाल की है और इसका थीम भी बहुत अच्छा है, जहा Ultraman Rising Movie Story In Hindi में हमको यही देखने को मिलेगा यह मूवी बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बहुत पसंद आएगी। , और मैं तो अल्ट्रमैन राइजिंग के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं।
Ultaman Rising Release Date & Budget – अल्ट्रामैन: राइजिंग मूवी रिलीज डेट और बजट
बात करें अगर हम “अल्ट्रामैन: राइजिंग” मूवी के रिलीज डेट की तो मेकर्स ने इस मूवी के ट्रेलर के साथ ही इस मूवी का रिलीज डेट भी अनाउंस कर दिया है। यह मूवी 14 जून 2024 को रिलीज कर दी जाएगी। वही बात करें अगर हम “अल्ट्रामैन: राइजिंग” मूवी के बजट की तो इस मूवी का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये के आसपास होगा।
Ultaman Rising Movie Cast Kaun Kaun Hai – अल्ट्रामैन: राइजिंग मूवी कास्ट डिटेल्स
बात करें अगर “अल्ट्रामैन: राइजिंग” मूवी के कास्ट की तो इस मूवी के डायरेक्टर शैनन टिंडल और जॉन औशिमा हैं और राइटर शैनन टिंडल और मार्क हैम्स हैं। इस मूवी को म्यूजिक स्कॉट स्टैफोर्ड ने दिया है और इस मूवी में एडिटिंग ब्रेट मार्नेल ने किया है। वहीं अगर बात करें हम वॉयस आर्टिस्ट की तो इस मूवी में क्रिस्टोफर सीन ने केन साटो के किरदार को आवाज दी है, रॉब फुकिजाकी ने गेम कमेंटेटर के किरदार को आवाज दी है
और हिरो नाकामुरा ने केंजी के किरदार को आवाज दी है। यह मूवी नेटफ्लिक्स एनीमेशन और त्सुबुराया प्रोडक्शन्स की प्रोडक्शन कंपनी में बन रही है। यह मूवी यूनाइटेड स्टेट्स और जापान में रिलीज की जाएगी नेटफ्लिक्स पर 14 जून को इंग्लिश लैंग्वेज में। और उसके एक महीने बाद इस मूवी को netflix india मे हिंदी भाषा में रिलीज करने की तैयारी है।
1 thought on “Ultraman Rising Movie Story In Hindi (2024) Netflix: अल्ट्रामैन: राइजिंग एनिमेटेड मूवी जाने कैसी होगी?”