हम बात कर रहे हैं साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य की आने वाली फिल्म ‘Thandel Movie Budget‘ और Story की, जिसका हाल ही में पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म में हमें नागा चैतन्य जी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे और उनके साथ अभिनेत्री साई पल्लवी भी हमें मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। बात करें अगर हम फिल्म के कॉन्सेप्ट की तो यह एक एक्शन थ्रिलर और रियल स्टोरी फिल्म है।

जो कि एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें एक मछुवारे की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म को डायरेक्टर चंदू मोंदेटी द्वारा निर्देशित किया गया है और इस फिल्म की कहानी लिखी है कार्तिक थीडा जी ने। वहीं इस फिल्म को संगीत देवी श्री प्रसाद जी ने दिया है। तो चलिए बात करते हैं हम नागा चैतन्य जी की आने वाली फिल्म Thandel Movie Budget और Poster के बारे में।

Thandel Movie Poster Review: थांडेल पोस्टर कैसी है।

“अगर हम ‘थंडेल’ मूवी के पोस्टर की समीक्षा करें, तो इस मूवी में नागा चैतन्य और साई पल्लवी जी हमें मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। इस मूवी का पोस्टर हाल ही में रिलीज़ किया गया है, जिसमें हमें एक्टर नागा चैतन्य जी का एक बैक लुक दिखाया गया है। उनके कंधे पर मछली पकड़ने वाली किसी सामान को तांगे हुए और किसी समुद्र के तट पर जा रहे हैं, जहां पहले से कुछ नव खड़ी है।

इस पोस्टर में उनका साइड बैक लुक दिखाया गया है, जिसके कारण उनका चेहरा पूरी तरह से नहीं दिख रहा है, लेकिन एक साइड लुक दिख रहा है जिसमें वह हल्का सा मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर में ज्यादा कुछ नहीं दिखाया गया है, लेकिन यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें हमें एक्शन और रोमांस दोनों ही साथ में देखने को मिलेगा। चलिए देखते हैं कि Thandel Movie Budget और Story कैसी होगी।”

Thandel Movie Budget – Image Source -X/Geetha Arts

Thandel movie Director: थांडेल मूवी किसने डायरेक्ट किया है।

अगर हम थांडेल मूवी के डायरेक्टर की बात करें तो ठंडेल मूवी के डायरेक्टर चंदू मोंडेटी जी हैं जिन्होंने साल 2014 में “कार्तिकेय” मूवी से एक डायरेक्टर के रूप में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने “प्रेमन”, “ब्लडी मेरी” और “कार्तिकेय 2” जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। वह डायरेक्टर के साथ-साथ स्क्रीनराइटर भी हैं। उन्हें तेलुगू सिनेमा में एक डायरेक्टर के रूप में 62वें फिल्मफेयर अवार्ड साउथ भी मिला है।

Thandel Movie Real Story: थांडेल की सच्ची कहानी।

“बात करें अगर हम ‘थांडेल मूवी’ के स्टोरी लाइन की तो यह मूवी एक सच्ची घटना पर आधारित होगी जिसमें नागा चैतन्य जी हमें एक मछुवारे की भूमिका में दिखाई देंगे। यह फिल्म उन मछुवारों के जीवन की कहानी है जो श्रीकाकुलम में कठिन परिश्रम से मछली पकड़ते थे। वह अपनी इस नियमित यात्रा के दौरान रास्ता भटक कर गलती से पाकिस्तान चले गए थे और कैसे वह 1.5 साल के कठिन कारावास और मुश्किलों के बाद वापस भारत लौटकर आए थे और पाकिस्तान में उनको क्या-क्या सहना पड़ा, यह कहानी उन मछुवारों के साहस का प्रतीक है और एक प्रेमादायी कहानी भी।

Thandel Movie Release Date:थांडेल मूवी की रिलीज़ कब होगी।

बात करें अगर हम Thandel Movie Release Date की तो इस मूवी की आधिकारिक रिलीज़ डेट अभी तक घोषित नहीं की गई है। सूत्रों से पता चला है की यह मूवी हमें जुलाई 2024 में देखने को मिल जाएगी,

Thandel Movie Ott Release Platform: थांडेल मूवी ओटीटी रिलीज़ प्लेटफ़ॉर्म।

बात करें अगर हम थैंडेल मूवी के ओटीटी रिलीज़ प्लेटफ़ॉर्म की तो इस मूवी के सारे डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं। 40 करोड़ में नेटफ्लिक्स ने इस मूवी को ओटीटी रिलीज़ के लिए खरीद लिया है, तो यह मूवी हमें नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।

Thandel Movie Release Date: थांडेल मूवी रिलीज कब होगी

बात करें अगर हम थांडेल मूवी की रिलीज़ डेट की तो इस मूवी की आधिकारिक रिलीज़ डेट अभी तक घोषित नहीं की गई है। अनुमानित है कि यह मूवी हमें जुलाई 2024 में देखने को मिल जाएगी, मेकर्स द्वारा आधिकारिक तिथि की घोषणा करते ही उसे इस पोस्ट में अपडेट कर दिया जाएगा, तो चलिए बात करते है Thandel Movie Budget के बारे में।

Thandel Movie Budget: थांडेल मूवी बजट

बात करे अगर हम Thandel Movie Budget के बारे में तो इस मूवी का बजट 100 से 110 करोड़ रुपए है और यह मूवी एक सच्ची स्टोरी के ऊपर बनाई गई है।

Thandel movie cast detail : थांडेल मूवी स्टार लिस्ट।

CategoryDetails
Directed ByChandoo Mondeti
Written ByKartheek Theeda
StarringNaga Chaitnya Akkineni, Sai Pallavi ,Kishore Raju Vasistha,Sundip Ved
Edited ByNavin Nooli
Music ByDevi Sri Prasad
Production CompaniesGa2 Pictures, Geetha Arts
Release DateJuly 2024
CountryIndia
LanguageTelugu
Thandel Movie Budget

4 thoughts on “Thandel Movie Budget, Review (2024): कैसे नागा चैतन्य गलती से पहुंच गए पाकिस्तान”

Leave a Comment