Swatantra Veer Savarkar हमारे क्रांति स्वतंत्र संग्राम का बहुत बड़ा हिस्सा थे जिसे किसी  भी किताब में नहीं पढाया गया है और ना ही हम मे से किसी को पता है  हमें बस इतना पता कि भारत को स्वतंत्र गांधी जी के अहिंशा से मिली थी, लेकिन ये कहानी वैसी बिल्कुल नहीं है जैसा हमें बताया गया है यह एक ऐसे वीर साननी की कहानी है जिसे कहानियों तक मे जिक्र नहीं मिलता है जो हम लोगों के बीच आना चाहिए।

भारत 1857 का पहला संग्राम था उसी से प्रेरित होकर हमारे बहुत सारे क्रांतिकारीयों ने शस्त्र उठाए अगर यह अहिंसावादी सोच नहीं आती , तो  हमें इतने आसानी से आजादी नहीं मिलती,,और इसी सोच के थे वीर सावरकर जो शायद अंग्रेजों को मार मार के बहुत पहले भगा देते और उनके अंदर डर पैदा कर देते कि वह अगर भारत में रहेंगे तो उनकी खैर नहीं, और इसी सोच के थे हमारे वीर सावरकर। और उनकी जीवनी में जो सच्ची घटनाएं थीं वही रंदीप हुडा ने बताने का प्रयास किया है।

Swatantra Veer Savarkar movie – Credit goes to Zee TV

Swatantra Veer Savarkar Kaun the: कौन थे स्वातंत्र्य वीर सावरकर?

वही जब मूवी Swatantra Veer Savarkar स्टार्ट करने का विचार किया जा रहा था, तो उन्होंने बताया कि बहुत से लोगों ने कहा कि यह पिक्चर नहीं करनी चाहिए और उन्हें इस मूवी को बनाने से बचाना चाहिए। लेकिन जैसे जैसे लोगो ने उन्हें नहीं बनाने के लिए मना किया, उनकी रुचि मूवी के प्रति और बढ़ती चली गई। और उन्होंने इसके लिए हाँ कर दी और बताया कि उन्होंने वीर सावरकर के जीवन पर बहुत रिसर्च की

और उन लोगों से मिले जिनसे उन्होंने उनकी जीवनी के कुछ महत्वपूर्ण हिस्से को जाना। इस मूवी की स्क्रिप्ट रंदीप हुड्डा ने ही लिखी है। सावरकर एक बहुत बड़े विवादात्मक चरित्र है, लेकिन उनका योगदान और बलिदान इस फिल्म में बहुत अच्छे रूप में दिखाया गया है।

Swatantra Veer Savarkar Story in Hindi

सबसे पहले, वीर सावरकर मूवी की कहानी की बात करते हैं। यह एक बायोपिक है। जो उनके जीवन की पूरी यात्रा को दिखाएगी, उनके विचारों को और उनकी भारत की स्वतंत्रता के प्रति दृष्टिकोण को। वह नहीं चाहते थे कि आजादी के लिए केवल अहिंसा का समर्थन किया जाए, बल्कि उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ शक्तिशाली कदम उठाने की बात की थी, और इसके लिए Swatantra Veer Savarkar कुछ भी करने के लिए तैयार थे।

Swatantra Veer Savarkar Release date

रणदीप हुड्डा की डेडीकेशन और अद्वितीय अभिनय के साथ, यह फिल्म हमें वीर सावरकर के जीवन के अनसुने पहलुओं को दिखाएगी। रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर मूवी की रिलीज डेट का एलान किया है, वही 22 मार्च 2024 को यह फिल्म हमें सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा। इस दिन हम सभी रणदीप हुड्डा की शानदार प्रस्तुति और “वीर सावरकर” मूवी की अभिनय का आनंद लेंगे।

Swatantra Veer Savarkar Cast in Hindi

“वीर सावरकर” फिल्म के बारे में बात करें तो इसमें हमें रणदीप हुड्डा को सावरकर के रोल में दिखाई देने वाले हैं, जबकि उनकी पत्नी का अभिनय अंकिता लोखंडे ने किया है। फिल्म में अंकिता लोखंडे का किरदार कुछ ज्यादा ध्यान में नहीं लिया गया है, लेकिन रणदीप हुड्डा सावरकर के किरदार में बहुत ही शानदार अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं, रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म के लिए अपनी बॉडी को ट्रांसफॉर्म करके अपना वजन भी कम किया है, जिससे उन्हें उनके प्रशंसकों को एक रियल टच मिल सके

Leave a Comment