Saitaan Movie Story In Hindi: शैतान मूवी की कहानी कैसी है

इस साल की अजय देवगन की पहली फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। उनकी फिल्म “Saitaan Movie” जिसे विकास बहल ने डायरेक्ट किया है, और यह मूवी 8 मार्च 2024 को रिलीज़ कर दी गई है, वही हमेशा एक्शन और कॉमेडी फिल्में करने वाले अजय देवगन इस बार दर्शकों को डराने के लिए horror और thriller फिल्म “शैतान” लेकर आए हैं।

saitaan-movie 2024 ajay devgan
Shaitaan movie Story – credit goes to JioStudios

लेकिन अफसोस की बात है यह हॉरर थ्रिलर फिल्म सिनेमाघर में काम करता नहीं दिखाई देता, जैसा कि फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिला था। वही अच्छी एक्टिंग के बावजूद, Saitaan Movie अपनी कहानी की वजह से एक कमजोर और सामान्य फिल्म बनती दिखाई दे रही है, कई जगह पर कहानी बोरिंग और लंबी साफ़ दिखने को मिलती है।

Saitaan Movie Review In Hindi:

शैतान” का जब ट्रेलर हमारे सामने आया, तो सिनेमाघर में एक्साइटमेंट पैदा हुआ कि साल 2024 की शानदार थ्रिलर रिलीज होने जा रही है। लेकिन मेरे जेहन में एक डर उसी समय बैठ गया था कि क्या डायरेक्टर इस थ्रिलर और एक्साइटमेंट को फिल्म के अंत तक बना के रख पाएंगे,

Saitaan Movie Storyline : शैतान मूवी कहानी हिंदी में

अगर ट्रेलर की बात करे तो, दो मिनट का ट्रेलर तो सिर्फ झांकी थी, 140 मिनट की फिल्म अभी बाकी थी। वही मेरा डर सच साबित हो गया, शैतान की कहानी ने लोगो को काफ़ी निराश किया। फिल्म में अजय देवगन और उनकी परिवार, पत्नी ज्योतिका, बेटी जानकी, और बेटे अंगद हैं। वे फार्महाउस पर जाते हैं, जहां एक शख्स आता है और उनकी बेटी को अपने वश में कर लेता है।

मां-बाप लाचार हो जाते हैं। आखिर में, अजय देवगन अपनी बेटी को माधवन के चंगुल से आजाद कराते हैं। माधवन असल में है कौन, इन सवालों के जवाब तो आपको फिल्म देखकर मिलेंगे, वही फिल्म का पहला हाफ अच्छा है, लेकिन दूसरा हाफ काफ़ी कमजोर है और कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब अधूरे रहते हैं। कुल मिलाकर, यह एक बेहद औसत फिल्म है जो अंत में बिल्कुल भी खौफनाक और डरावनी नहीं दिखई देती है।

Saitaan Movie Rating: रेटिंग कितना मिला शैतान मूवी को?

रेटिंग: ⭐⭐/5

स्टार्सडायरेक्टर: विकास बहलकलाकार, अजय देवगन, आर. माधवन, ज्योतिका, अंगद राज और जानकी बोदीवाला

1 thought on “Saitaan Movie Story In Hindi: शैतान मूवी की कहानी कैसी है”

Leave a Comment