PT Sir Movie Story in Hindi (2024) – हिपहॉप तमीज़हा अधि की आने वाली फिल्म “पीटी सर” फिल्म जाने कैसी होगी

हम बात कर रहे हैं तमिल अभिनेता हिपहॉप तमीज़हा अधि की आने वाली फिल्म PT Sir Movie Story in Hindi की। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। यह एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें अभिनेता हिपहॉप तमीज़ा आदि PT सर के किरदार में नजर आएंगे। स्कूल में बच्चों से उनकी ज्यादा अच्छी बॉन्डिंग नहीं होगी, बच्चे उन्हें बहुत परेशान करेंगे। लेकिन फिर कुछ दिनों में बच्चे उन्हें समझने लगेंगे और उनकी बच्चों से अच्छी बॉन्डिंग हो जाएगी। वह भी बच्चों को बहुत सपोर्ट करेंगे और सारे बच्चों के फेवरेट सर बन जाएंगे।

इस बीच हमें बहुत सारे टर्न और ट्विस्ट भी दिखाए जाएंगे और बहुत सारी कॉमेडी भी, जिसे देखकर दर्शक हंसी से लोटपोट हो जाएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर और राइटर कार्तिक वेंगोपालन जी हैं और इस फिल्म में म्यूजिक हिपहॉप तमीज़हा अधि ने दिया है। स्टार कास्ट में हिपहॉप तमीज़हा अधि, अनिका सुरेंद्रन, मुनिशकांत, बी थ्यागराजन, कश्मीरा परदेशी, पंडियाराजन ने काम किया है। तो चलिए बात करते हैं PT Sir Movie Story in Hindi के बारे में।

PT Sir Movie Trailer Review in Hindi:

बात करें अगर हम PT Sir Movie Trailer Review की तो इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है। यह एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा मूवी है। ट्रेलर में हमें दिखाया गया है कि अभिनेता हिपहॉप तमीज़ा आदि PT Sir Movie का किरदार निभा रहे हैं। वह स्कूल में बच्चों को PT सिखाते हैं जिसमें बच्चे उन्हें बहुत परेशान करते हैं और वह बच्चों से बहुत ज्यादा इरिटेट हो जाते हैं और उनकी कंप्लेंट प्रिंसिपल से करते हैं। लेकिन फिर धीरे-धीरे बच्चे उन्हें समझने लगते हैं और उनकी बच्चों से बॉन्डिंग अच्छी हो जाती है।

इसके बाद स्कूल की एक छात्रा के साथ कुछ गुंडे गलत दुर्व्यवहार करते हैं और PT Sir उस छात्रा को बचाते हैं। वह छात्रा सर को भाई मानती है और उन गुंडों को PT सर बहुत मारते हैं। लेकिन उन सभी को पॉलिटिकल सपोर्ट मिला होता है जिसकी वजह से वह सभी बच जाते हैं और PT सर को फंसा देते हैं। फिर PT Sir कैसे उस केस से बाहर निकलेंगे और लोगों के सामने अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा वापस पाएंगे और अपनी छात्रा को इंसाफ दिलाते हैं, यह इस ट्रेलर में दिखाया गया है।

PT Sir Movie Story in Hindi – Image Source/ Think Music India

PT Sir Movie Story in Hindi:

बात करें अगर हम PT Sir Movie Storyline In Hindi” की तो इस फिल्म में अभिनेता हिपहॉप तमीज़हा अधि मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। वह हमें PT Sir का किरदार निभाते हुए दिखाएंगे जिसमें स्टूडेंट्स उन्हें शुरूआत में बहुत ज्यादा परेशान करेंगे और वह बच्चों से बहुत ज्यादा इरिटेट हो जाएंगे और उनकी कंप्लेंट भी प्रिंसिपल से कर देंगे। वहीं दूसरी तरफ उनके घर में बहुत ही कॉमेडी का माहौल रहेगा, एक अच्छी फैमिली का सीन हमें दिखाया जाएगा, बहुत ही हास्यात्मक तरीके से दिखाया जाएगा। लेकिन धीरे-धीरे स्टूडेंट्स के साथ उनकी बहुत अच्छी बॉन्डिंग हो जाएगी और सारे स्टूडेंट्स उनके सपोर्ट में रहेंगे और वह भी स्टूडेंट्स को अपनी जिम्मेदारी समझ के उनका सपोर्ट करते हैं।

लेकिन कुछ गुंडे जबरदस्ती उनके स्कूल की एक लड़की के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और PT Sir उसे बचाते हैं और उन गुंडों को मारते हैं। लेकिन उन गुंडों को पॉलिटिकल सपोर्ट होने के कारण वह PT सर को झूठे केस में फंसा देते हैं और वह बहुत परेशान होंगे। उनकी प्रतिष्ठा पर भी सवाल उठाया जाएगा और उन्हें बहुत कुछ बोला जाएगा। उन्हें जेल भी जाना पड़ता है। फिर वह कैसे केस लड़ कर खुद की प्रतिष्ठा को बचाएंगे और उस लड़की को इंसाफ कैसे दिलाएंगे, यह इस फिल्म में हमें दिखाया जाएगा। तो कैसी लगी आपको PT Sir Movie Story in Hindi में।

PT Sir Movie Release Date and Budget in Hindi:

बात करें अगर हम PT Sir मूवी के रिलीज़ डेट की तो मूवी के ट्रेलर के साथ-साथ मेकर्स ने इसका रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दिया है। यह मूवी हमें 24 मई 2024 से सिनेमाघरों में देखने को मिल जाएगी। जहा इसके एक महीने बाद इस मूवी को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा। वही अगर बात करें हम “PT Sir” मूवी के बजट की तो PT Sir Movie Budget लगभग 23 से 25 करोड़ रुपये है।

PT Sir Movie Cast Details Hindi:

बात करें अगर हम PT Sir मूवी के कास्ट डिटेल्स की तो इस मूवी के डायरेक्टर और राइटर कार्तिक वेंगोपालन हैं और इस मूवी को म्यूजिक हिपहॉप तमीज़ा आदि ने दिया है। वहीं बात करें अगर हम स्टार कास्ट की तो इस मूवी में हमें अभिनेता हिपहॉप तमीज़हा अधि मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। उनके साथ-साथ हमें अभिनेत्री अनिका सुरेंद्रन, मुनिशकांत, बी थ्यागराजन, कश्मीरा परदेशी, पंडियाराजन जी दिखाई देंगे। वहीं बात करें अगर एडिटिंग की तो वह काम प्रसन्ना जी.के ने किया है और सिनेमैटोग्राफी मधेश मणिकम ने किया है। यह मूवी वेल्स फिल्म इंटरनेशनल के प्रोडक्शन कंपनी में बनी है।

Leave a Comment