Panchayat Season 3 Story in Hindi (2024): चुनाव में कौन जीतेगा बिनराकस या प्रधान मंजू देवी

हम बात कर रहे हैं सबसे लोकप्रिय और प्रतीक्षित वेब सीरीज ‘Panchayat Season 3 Story in Hindi‘ की जिसका इंतजार दर्शकों को कब से है। तो हम आपको बता दें कि जल्द ही हमें ‘पंचायत 3‘ देखने को मिलने वाला है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है और यह ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है और दर्शक बहुत खुश हैं। आप सभी ने इस सीरीज के 2 सीजन तो देखे ही होंगे लेकिन इस सीजन की कहानी थोड़ी हटके है लेकिन किरदार सारे पुराने ही हैं।

तो इस सीजन को बाकी 2 सीजन से कनेक्ट करके देखा जा सकता है। इसमें कॉमेडी भरपूर है और सबका मजाकिया अंदाज़ भी लोगों को काफी पसंद आएगा। और सभी कैरेक्टर ने अपना किरदार बहुत अच्छे से निभाया है और उनकी एक्टिंग भी बहुत सराहनीय है। इस सीरीज के डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा जी हैं और लेखक चंदन कुमार और तमोजित दास हैं। तो चलिए बात करते हैं ‘पंचायत 3‘ के ट्रेलर रिव्यू की।

Panchayat Season 3 Trailer Review – पंचायत 3 ट्रेलर रिव्यू:

बात करें अगर हम ‘पंचायत 3’ के ट्रेलर रिव्यू की, तो यह एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज होने वाली है जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है और इस ट्रेलर में हमें सारे किरदार पुराने दोनों सीजन के ही नज़र आए हैं। कहानी थोड़ी सी अलग है। ‘पंचायत’ सीजन 2 के अंत में हमें दिखाया गया था कि सचिव जी का ट्रांसफर होने वाला था लेकिन इस सीजन में वह ट्रांसफर रुक जाएगा। फुलेरा की प्रधान मंजू देवी सचिव जी का ट्रांसफर रुकवा देंगी और वह गांव वापस आ जाएंगे और अपनी पढ़ाई भी वापस से शुरू कर देंगे। लेकिन इन सबके बीच बिनराकस को खुद प्रधान बनना होता है।

और वह अपनी चाल चलता है। गांव में चुनाव के समय वह गांव में बन रही सड़क को लेकर विवाद करता है और सब उससे परेशान होते हैं और यह सारी बातें बहुत ही हास्यप्रद तरीके से दिखाई गई हैं। और बिनराकस खुद एक बहुत ही कॉमेडी अंदाज़ में हमें दिखाई देगा, खासकर उसका यह डायलॉग “विनोद देख रहा है ना” लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यह सीजन काफी मजेदार होने वाला है।

Panchayat Season 1 Story in Hindi – पंचायत 1 स्टोरीलाइन:

बात करें अगर ‘पंचायत 1′ की स्टोरीलाइन की, तो ‘पंचायत’ सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में आया था। इस सीजन में हमें दिखाया गया था कि कैसे एक कॉर्पोरेट का लड़का गांव का सचिव बन जाता है जिसे गांव के बारे में कुछ भी पता नहीं होता, ना वहां के लोगों के बारे में पता होता है और ना ही वहां की स्थिति के बारे में और वह कभी गांव में रहा भी नहीं होता है। और सचिव बनकर आने के बाद उसे प्रॉपर गांव में ही रहना पड़ता है

जिससे उसे बहुत सारी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। वह परेशान होकर कई बार अपनी नौकरी भी छोड़ने के लिए सोचता है लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाता। फिर वह धीरे-धीरे वहां के माहौल के हिसाब से खुद को एडजस्ट करने की कोशिश करता है। ‘पंचायत’ के सीजन 1 में हमें यही दिखाया जाता है।

Panchayat Season 3 Story in Hindi (2024)- image source /Prime Video

Panchayat Season 2 Story in Hindi – पंचायत 2 स्टोरीलाइन:

पंचायत’ सीजन 2 में हमें दिखाया गया था कि पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी जी ने अपने आप को गांव के माहौल में ढाल लिया है। उन्हें अब गांव पसंद आने लगा है जैसे वह पहले हमेशा चिड़चिड़े और गुस्से में रहते थे अब वैसे नहीं रहे। अब वह हर किसी की बात का जवाब शांति से मुस्कुरा कर देते हैं। अब उन्हें गांव की मिट्टी से लगाव होने लगा है।

लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह गांव में रहना चाहते हैं। वह अभी भी इसी कोशिश में हैं कि उन्हें यहां से कैसे भी ट्रांसफर मिल जाए या फिर वह यह नौकरी छोड़ दें। वह अपनी MBA की पढ़ाई के रिजल्ट का इंतजार कर रहे होते हैं। इस सीजन के अंत तक हमें यही दिखाया गया है कि सचिव जी का ट्रांसफर होने वाला रहता है।

Panchayat Season 3 Story in Hindi – पंचायत 3 स्टोरीलाइन:

बात करें अगर हम Panchayat Season 3 Story in Hindi , तो इस सीजन में हमें दिखाया जाएगा कि जहां सीजन 2 में सचिव जी का ट्रांसफर होने वाला था, वहीं इस सीजन की शुरुआत में ही हमें दिखाया जाएगा कि गांव की प्रधान मंजू देवी सचिव जी का ट्रांसफर रुकवा देंगी और वह गांव वापस आ जाएंगे और अपनी पढ़ाई भी शुरू कर देंगे। उन्हें गांव के पंचायत से दूर रहना होता है लेकिन गांव में बिनराकस को भी प्रधान बनना होता है इसलिए वह गांव में बन रही सड़क को लेकर विवाद खड़ा कर देता है और वहां से पंचायत शुरू होती है जिसमें सचिव जी को भी जबरदस्ती शामिल होना पड़ता है।

फिर बिनराकस भी चुनाव में शामिल हो जाएगा और प्रधान बनने के लिए चुनाव लड़ेगा और यह सब बहुत ही हास्यप्रद तरीके से दिखाया गया है। सबका अंदाज एक कॉमेडी अंदाज रहा है, खासकर बिनराकस का फेमस डायलॉग “विनोद देख रहा है” यह बहुत ही ज्यादा दर्शकों को पसंद आ रहा है। इस सीरीज में लोगों को काफी हंसी आने वाली है। अब देखना यह होगा कि प्रधान के चुनाव में कौन जीतेगा – बिनराकस या प्रधान मंजू देवी। कहानी काफी इंटरेस्टिंग होने वाली है। दर्शक अब बेसब्री से इस सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। तो बताइये कैसे लगी Panchayat Season 3 Story in Hindi में आपको।

Panchayat Season 3 Release Date & Budeget – पंचायत 3 रिलीज डेट प्लेटफार्म और पंचायत 3 बजट:

बात करें अगर हम ‘पंचायत 3′ की रिलीज डेट की, तो ट्रेलर रिलीज के साथ ही साथ मेकर्स ने इस वेबसीरीज की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। यह वेबसीरीज हमें 28 मई 2024 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी। और बात करें अगर हम पंचायत 3 के बजट की, तो इस वेबसीरीज का बजट लगभग 10 से 12 करोड़ होगा।

Leave a Comment