अगर हम मुंज्या Munjya Movie Story Review in Hindi की बात करें, तो यह एक हॉरर कॉमेडी ड्रामा मूवी है, जिसमें मुख्य भूमिका में हमें शर्वरी वाघ और अभय वर्मा दिखेंगे। वहीं, इस मूवी को निर्देशक आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित किया गया है। यह मूवी 121 मिनट की है और यह मूवी 7 जून 2024 यानी कल के दिन सिनेमा घरों में रिलीज़ कर दी गई है। यह मूवी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।
अभय वर्मा की एक्टिंग बहुत ही कमाल की है। उन्होंने डर, कॉमेडी और रोमांस तीनों को बहुत ही बेहतरीन तरीके से व्यक्त किया है, जो दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। उनकी एक्टिंग वाकई काबिले तारीफ है। तो चलिए बात करते हैं हम Munjya Movie Story Review in Hindi के बारे में। आखिर यह मूवी कैसी है?
Munjya Movie Story Review In Hindi – मुंज्या मूवी रिव्यू हिंदी में:
अगर हम बात करें Munjya Movie Story Review in Hindi की, तो यह एक हॉरर कॉमेडी ड्रामा मूवी है, 121 मिनट की। इसमें अभिनेता अभय वर्मा और शर्वरी वाघ हमें मुख्य भूमिका में दिखेंगे। मूवी के शुरू में हमें दिखाया गया है कि गोत्या नाम का एक लड़का अपनी माँ से मार खा रहा है और उसकी वजह यह है कि वह अपने से 7 साल बड़ी लड़की मुंज्या से शादी करना चाहता है। वह उससे प्यार करता है लेकिन मुंज्या की शादी कहीं और हो जाती है।
एक तरफ मुंज्या की शादी होती है और वहीं दूसरी तरफ गोत्या की जनेऊ की रस्म होती है और कुछ ऐसा होता है कि जनेऊ के 10 दिन के अंदर ही गोत्या की मौत हो जाती है। वहां यह मान्यता होती है कि अगर जनेऊ के 10 दिन के अंदर ही किसी की मौत हो जाती है, तो उसकी अस्थियों को किसी पेड़ के नीचे गाड़ देना चाहिए और उस आत्मा को उसी पेड़ से बांध देना चाहिए नहीं तो वह ब्रह्म राक्षस बन जाता है और उसे ही मुंज्या कहते हैं। गोत्या की अस्थियों के साथ भी यही करते हैं लेकिन अगर उसके ही वंश का कोई व्यक्ति उस पेड़ के पास जाता है,
तो गोत्या आजाद हो जाता है। बिट्टू (अभय वर्मा) पुणे में रहने वाला एक सीधा-सादा और बहुत ही भोला व्यक्ति होता है। उसे सपने में कई बार वह पेड़ और जगह दिखाई देती है और वह गलती से वहां पहुँच जाता है। उसके बाद मुंज्या आजाद हो जाता है और वह बिट्टू को बहुत परेशान करता है। बेताल की तरह उसके कंधे पर बैठा रहता है और उसे संभालना बहुत मुश्किल बन जाता है।
उसके बाद कैसे बिट्टू मुंज्या से छुटकारा पाता है, यह जानने के लिए आपको मूवी देखनी चाहिए। इस मूवी में सभी डरावने सीन को बहुत ही बेहतर तरीके से दिखाया गया है। तो कैसी लगी आपको Munjya Movie Story Review in Hindi मे तो चलिए अभी हम बात करते है मुंज्या मूवी कास्ट के एक्टिंग के बारे में।
Munjya Movie Star Cast Acting kaisi Rahi – मुंज्या मूवी स्टार कास्ट एक्टिंग:
बात करें अगर हम मुंज्या मूवी की स्टार कास्ट की एक्टिंग की, तो बिट्टू का किरदार निभाने वाले अभय वर्मा ने इस किरदार को बहुत ही ज्यादा खूबसूरती से निभाया है। उन्होंने दर्द, डर, परेशानी सारे इमोशंस को बहुत ही बखूबी पर्दे पर दर्शाया। उनके किरदार को उन्होंने बहुत ही ज्यादा अच्छी तरीके से निभाया। वहीं, हम बात करें अगर मोना सिंह की, तो उन्होंने बिट्टू की माँ का किरदार निभाया है।
एक पंजाबी औरत के रोल में उनका रोल बहुत कम समय के लिए था लेकिन उनकी एक्टिंग बहुत ही जबरदस्त थी। उन्होंने बहुत ही हास्यात्मक तरीके से उस किरदार को निभाया। वहीं बात करें अगर बेला, जो कि बिट्टू की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं, शर्वरी वाघ ने भी बहुत ही अच्छी एक्टिंग की। वह अपने उस रोल में बहुत ही ज्यादा क्यूट लग रही हैं। वहीं सपोर्टिंग एक्टर्स सुहास जोशी, तरणजीत सिंह, सत्यराज, अजय पुरकर ने बहुत ही अच्छा अभिनय किया है।
Visual Effects aur VFX Hai Kamaal – मुंज्या मूवी स्क्रीनप्ले और वीएफएक्स विजुअल इफेक्ट्स:
बात करें अगर हम मुंज्या मूवी के स्क्रीनप्ले की, तो यह बहुत ही बढ़िया है। शुरुआत में जिस तरह से इस कहानी को प्रस्तुत किया गया 1952 से और फिर उसे आज के समय से जोड़ा गया, वह बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है, जो आपको पूरी तरह आसानी से स्टोरी से कनेक्ट कर पाएगी। साथ ही डर और कॉमेडी दोनों को बहुत ही ज्यादा बेहतरीन तरीके से बैलेंस करके पर्दे पर दिखाया गया है,
जो दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। साथ ही कमाल के विजुअल इफेक्ट्स और वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। खासकर मुंज्या का सीजीआई किरदार वह भी बहुत ही अच्छे से प्रस्तुत किया है और बहुत जगह बहुत ही डरावने सीन भी हैं जिसे कॉमेडी से बैलेंस किया है।
यह भी पढ़े... Panchayat Season 3 Movie Story Review in Hindi (2024) : जाने कैसी है पंचायत सीजन 3 की कहानी
Munjya Movie Dekhani Chahiye ki Nahi – मुंज्या मूवी देखनी चाहिए या नहीं:
बात करें अगर हम मुंज्या मूवी की, तो यह एक हॉरर कॉमेडी मूवी है। अगर आपको हॉरर मूवीज पसंद हैं, तो आपको यह मूवी एक बार जरूर देखनी चाहिए। यह बहुत ही कमाल की मूवी है जिसमें हॉरर और कॉमेडी दोनों को एक साथ दिखाया है और इसमें शानदार विजुअल इफेक्ट्स और वीएफएक्स और सीजीआई का इस्तेमाल भी किया गया है जो कि आप लोगों को बहुत ही पसंद आएगा। यह फुल पैसा वसूल मूवी है, आपको निराश नहीं करेगी।
तो कैसी लगी आपको Munjya Movie Story Review in Hindi में हमे कॉमेंट करके जरूर बताए तो आज के पोस्ट में बस इतना ही। हम फिर मिलते हैं एक नए पोस्ट में एक नई कहानी के साथ।