तो दोस्तो आज बात करते है हम Bujji Super Car Kalki Ad 2898 के एक और इंट्रोडक्शन प्रोमो वीडियो के बारे में हाल में ही यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसमे हमे प्रभाष को मोस्ट अवेटेड मूवी कल्कि 2898 की नई प्रोमो वीडियो में बुझी सुपर कार को रिवील किया गया है जो देखने में पूरा बवाल हैं, जहा इसके इस प्रोमो वीडियो से लोगो को उतनी उम्मीद नहीं थी लेकिन उसके बावजूद बुझी के प्रोमोशनल वीडियो ने सबको गलत साबित कर दिया की यह मूवी कोई साधारण मूवी नही है ,वही प्रोमो वीडियो में bujji को बहुत दमदार तरीके से प्रजेंट किया है जहा इस मूवी के प्रत्येक प्रोमोशनल वीडियो के साथ थोड़ी से कॉन्फिडेंट बढ़ती जा रहा है की हा इंडियन सिनेमा में कुछ अच्छा हॉलीवुड लेवल देखने को मिलने वाला है
Bujji Super Car Kalki Ad 2898 Kya Hai
कल्कि एड 2898 में हाल में ही Bujji को एक प्रमोशन वीडियो के जरिए इंट्रोड्यूस किया गया है और बुझी एक स्मार्ट आई प्रोग्राम सुपर कार है जिसके पास एक बहुत एडवांस माइंड है और सेल्फ डिसीजन लेने की छमता वाला रोबोट बेस्ड कार है जहा प्रोमोशनल विडियो में bujji का बहुत क्यूट तरीके से इंट्रोड्यूस किया गया है जिसमे सीजीआई और वीएफएक्स का इस्तेमाल बहुत अच्छे से किया है जिसे देख के लगता है यह मूवी सीधा मार्वल प्रोडक्शन कंपनी को टक्कर देगी क्योंकि इसके विजुअल इफेक्ट VFX बहुत एडवांस है और इंडिया के लिए इस टाइप की मूवी बनाना सपने जैसी बात है जहा इस मूवी का बजट भी बहुत ज्यादा रखा गया हैं और इंडिया की बिग बजट मूवी जो भी होती है वह हमे बहुत निराश करती है जैसे एग्जांपल के लिए प्रभाष की अदिपुरुष को देख लीजिए लेकिन इस मूवी के अब तक जितने भी प्रमोशन वीडियो आए है उसको देख कर ऐसा लग रहा है की कल्कि एड 2898 इंडिया के इतिहास लिए बहुत बड़ा मूवी साबित होने वाला है
Kya Hoga Bujji Super Car Ki Story?
अगर Bujji के प्रमोशन विडियो को अगर हमे अच्छे से समझे तो इस एक मिनट के प्रोमो वीडियो में मूवी के कुछ सीन को देख के पता चल रहा की, हमे इसमें बुझी के अलावा और भी सुपर कार देखने को मिलेंगे जहा वीडियो में हमे एक जगह बोर्ड दिखाई देता है जहा लिखा होता है Welcome To The New World जहा हमे वीडियो में बहुत सारे स्पेस, शिप सैटल, रॉकेट और टूटे फूटे वाइकिल देखने को मिल रहे है उसी के साथ साथ बहुत सारे स्काई-स्क्रैपर भी नजर आता है जहा इससे पता चलता है की इस जगह की पॉपुलेशन को नई दुनिया के लिए इंस्पायर किया जा रहा है जहा इस दुनिया के अलावा भी किसी दुनिया को दिखाया जायेगा जहा इस मूवी की स्टोरी में प्रजेट किया जाएगा की अब हमारा अर्थ बचाने लायक नही हैं जहा एक एविल आर्गनाइजेशन पूरे अर्थ पर राज करेगा और साधारण इंसान अर्थ को छोड़ के दूसरे जगहों पर पलायन करते दिखेंगे, लेकिन बाद में हमारे कली के आने के बाद फिर से सबकुछ नॉर्मल होगा और लोग Evil से डरने की जगह कल्कि के साथ मिल कर सब लोग उन Evil organisation से समाना करेगे यही इस मूवी का प्लॉट होगा।
Bujji Ko Banane Me Kitna Pesa Laga Hai
कल्कि एड 2898 मे कुछ न कुछ डेली न्यू अपडेट हमरे बीच आ रहा है जहा पहले अमिताभ का अस्वथामा लुक उसके बाद दीपिका पादुकोण का इंट्रोडक्शन टीजर और अभी आज के दिन Bujji का प्रोमोशनल टीजर हमारे सामने आया है जिसमे हमे bujji The Supercar को प्रजेंट करके दिखाया गया है जिसपे बहुत दिनों से काम चल रहा था जिसके ऊपर प्रोडेक्शन कंपनी की अच्छी खासी बजट भी लगा है जिसमे बुझी को प्रेजेंट करने में 7 करोड़ से ज्यादा रुपए लगे है क्योंकि बुझी को बनाने में सीजीआइ और वीएफएक्स का बहुत ज्यादा यूज किया गया है इसलिए बुझी को कल्कि एड 2898 में प्रेजेंट करने में मेकर्स को 7 करोड़ रुपए लगे हैं
bhai yah kon si theme use ker rhe meri theme pe ads live naahi ho rhe kabhi ate h kabhi nahi
Generate press hai bhai.