हम बात कर रहे हैं Gullak Season 4 Story Review in Hindi की, जिसका निर्देशन इस बार श्रेयांस पांडे ने किया है। इससे पहले के बाकी तीन सीजन का निर्देशन पलाश वासवानी ने किया था। इस बार निर्देशक के बदलने से कहानी और उसकी लोकप्रियता पर क्या असर पड़ा है, यह हम आपको बताएंगे। आपको बता दें कि इस सीजन में बस निर्देशक बदले हैं, बाकी कलाकार वही पुराने हैं। ‘गुल्लक’ में नई कहानियों के किस्से बस भरे जा रहे हैं।
‘गुल्लक’ के हर सीजन ने हमें बहुत ज़्यादा एंटरटेन किया है। एकदम पारिवारिक किस्सों के साथ हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में जो कुछ भी होता है, उसे ही बहुत सादगी से बिना मिर्च मसाला लगाए और हाई वोल्टेज ड्रामा के दर्शकों के सामने वैसे ही प्रस्तुत किया गया है, जो कि दर्शकों को बहुत पसंद आया। तो चलिए बात करते हैं इस बार Gullak Season 4 Story Review in Hindi‘ में कौन सी कहानियाँ देखने को मिली हैं।
Gullak Season 4 Story Review in Hindi – गुल्लक सीजन 4 रिव्यू हिंदी में:
बात करें अगर हम ‘Gullak Season 4 Story Review in Hindi की, तो हर बार की तरह इस बार भी हमें सामान्य और रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाली कहानियों को ही दिखाया गया है। इस बार की ‘गुल्लक’ हमें सरकारी कागज, सरकार की पावर और चेन स्नैचिंग जैसी समस्याओं को अलग-अलग एपिसोड्स में दिखाएगी। इस बार के सारे एपिसोड्स बड़े ही मजेदार हैं, लेकिन कहानी पर पकड़ कहीं-कहीं छूट गई है,
जो हमें थोड़ा सा बोर भी कर रही है। जैसे कि चौथा एपिसोड ‘घर का कबाड़’ यह बहुत ही बड़ा है, जो थोड़ा बोर कर रहा है। इस एपिसोड को अगर नहीं भी डालते तो कहानी पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता। कहानी दर्शकों से कनेक्ट हो जाती है। बाकी एक सीजन में इमोशन, ड्रामा और कॉमेडी सबकुछ एकदम परफेक्ट और नेचुरल है, जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
यह भी पढ़े..
- जाने कैसी है विक्रांत मैसी और मौनी रॉय की ब्लैकआउट मूवी की स्टोरी
- जेल तोड़ने में कामयाब होगी दिव्या खोसला जाने मूवी की स्टोरी
- सुपरस्टार शर्वानंद का फर्स्ट टीजर ने मचाया बवाल जाने कैसी होगी मूवी
Gullak Season 4 Cast Acting Kaisi Hai – गुल्लक’ सीजन 4 स्टार कास्ट एक्टिंग:
बात करें अगर हम ‘गुल्लक’ सीजन 4 की स्टार कास्ट की एक्टिंग की, तो इस सीजन में सारे पुराने कलाकार ही हैं और उनकी एक्टिंग को हम एक्टिंग भी नहीं कह सकते क्योंकि उन सभी लोगों ने बहुत ही नेचुरली परफॉर्म किया है। हम सारे किरदारों पर एक बार नजर डालें तो कोई भी किरदार हमें ऐसा नजर नहीं आएगा जिसकी एक्टिंग पर हम सवाल उठा सकें। चाहे पिता और पति का किरदार निभा रहे जमील खान हों या उनकी पत्नी का रोल कर रहीं गीता अंजलि कुलकर्णी, अन्नू मिश्रा का रोल निभाने वाले वैभव, जो बड़े भाई के किरदार को बखूबी निभाते हैं,
कभी खिंचाई करते हुए मस्ती के अंदाज में, तो कभी थोड़ा ध्यान देते हुए और कभी बहुत ज्यादा भावुक होकर ख्याल रखते हुए। और छोटे भाई का किरदार निभा रहे हर्ष मायर भी एकदम शरारती और खुराफाती दिमाग वाले बच्चे का रोल बहुत ही खूबसूरती से निभा रहे हैं। इस सीरीज में सभी एक्टर्स ने बहुत ही शानदार और नेचुरल एक्टिंग की है।
Gullak Season 4 Dekhna Chahiye Ki Nahi – गुल्लक सीजन 4 देखनी चाहिए या नहीं:
बात करें अगर हम ‘गुल्लक’ सीजन 4 की, तो यह सीरीज देखनी चाहिए या नहीं, तो अगर आपने इस सीरीज के पिछले तीन पार्ट्स देख चुके हैं, तो आप चौथा पार्ट जरूर देखेंगे क्योंकि यह एक बहुत ही बेहतरीन नेचुरल ड्रामा है, जो सभी को आसानी से पसंद आ जाता है। यदि आपने बाकी के पिछले तीन पार्ट्स नहीं देखे हैं, तो फिर भी आप चौथा पार्ट देख सकते हैं क्योंकि इस सीरीज में कहानी और डायलॉग इतने ज्यादा सरल और नेचुरल हैं कि आप आसानी से इससे कनेक्ट हो जाएंगे। मैंने तो इस सीरीज को देखकर बहुत एन्जॉय किया। आप सभी ने इसे देखा या नहीं, हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा।
आज की पोस्ट में बस इतना ही। हम फिर मिलेंगे एक नई पोस्ट में, एक नई कहानी के साथ।”