Chandu Champion Movie Review in Hindi 2024: कर्तिक आर्यन इस बार भारत को दिलायेंगे गोल्ड मेडल

हम बात कर रहे हैं कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म ‘Chandu Champion Movie Review‘ की, जो एक बायोपिक फिल्म है। यह फिल्म हमारे देश के एक सैनिक मुरलीधर पेंटकर की असली जीवन की साहसिक और जीत की कहानी है, जो पहले भारतीय थे जिन्होंने पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक कबीर खान जी हैं, और इस फिल्म को संगीत प्रीतम जी ने दिया है। यह फिल्म सजीद नाडियाडवाला के निर्माण में बन रही है। तो चलिए, इस फिल्म की कहानी की बात करते हैं की Chandu Champion Movie Review और कहानी कैसी है?

Chandu Champion Movie Review in Hindi

अगर हम ‘चंदू चैम्पियन’ मूवी की कहानी की बात करें, तो यह एक वास्तविक आधारित खेल नाटक है जिसमें कार्तिक आर्यन हमें मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इस मूवी में हमें हमारे भारतीय सेना के जवान मुरलीधर पेंटकर की जीवनी दिखाई जाएगी जिन्होंने हमारे देश का गौरव बढ़ाया सिर्फ़ भारतीय सेना में रहकर हमारे देश की सेवा नहीं की बल्कि हमारे देश की सुरक्षा के साथ-साथ खेल में भी उन्होंने झंडे गाड़ दिए और हमारे देश के लिए पैरा ओलंपिक स्विमिंग में गोल्ड मेडल जीता। यह भारत देश के पहले गोल्ड मेडल जीतने वाले व्यक्ति थे। जहां इसके बाद इन्हें प्यार से उनके दोस्त चंदू चैम्पियन बुलाने लगे।

Chandu Champion Movie Real Story in Hindi

बात करें अगर हम ‘चंदू चैंपियन’ मूवी की रियल स्टोरी की तो यह भारतीय सैनिक मुरलीधर की जीवनी है जिनका किरदार कार्तिक आर्यन इस मूवी में निभाने वाले हैं। आपको बता दे कि मुरलीधर पेंटकर हमारे देश के सैनिक होने के साथ-साथ उन्होंने स्पोर्ट्स में भी अपने शौर्य के झंडे गाड़े। साल 1965 में हुई भारत और पाकिस्तान के लड़ाई में मुरलीधर पेंटकर जी शामिल थे। इस युद्ध में उन्होंने अपने दोनों पैर खो दिए लेकिन फिर भी उनके हौसले जिंदा थे और उन्होंने हार नहीं मानी और स्पोर्ट में दिलचस्पी ली और कई सारे गेम खेलने लगे। उन्होंने साल 1972 में पैरा ओलंपिक में स्विमिंग में भाग लिया और उन्होंने उसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल जीता। वह पहले भारतीय थे जिन्होंने गोल्ड मेडल जीता था और साल 2018 में उन्हें सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया। उनका जीवन हमारे लिए बहुत ही प्रेरणादायक है।

Chandu Champion Movie Review Hindi – Image Source – instagram/KartikAaryan

Chandu Champion Movie Director Kon Hai?

अगर हम चंदू चैंपियन मूवी के डायरेक्टर की बात करें तो इस मूवी के डायरेक्टर कबीर खान जी हैं। जहा कबीर खान जी डायरेक्टर के साथ साथ राइटर और सिनेमाटोग्राफर भी हैं, जिन्होंने साल 2006 में अपनी पहली फिल्म ‘कबूल एक्सप्रेस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया । उसके बाद ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’, और ’83’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में उन्होंने बतौर डायरेक्टर काम किया है।

Chandu Champion Movie Actress Kaun Hogi?

अगर हम ‘चंदू चैंपियन’ मूवी की बात करें तो अभी तक ट्रेलर में इसके एक्ट्रेस का कोई लुक नहीं दिखाया गया है। इस बात को मेकर्स ने अभी तक दर्शकों के लिए एक उत्सुकता का विषय बनाकर रखा है। अभी इस बात से पर्दा नहीं हटा है, लेकिन हम आपको बता दें कि सूत्रों से यह पता चला है कि इस फिल्म में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर देखने को मिलेंगी। वह भी एक स्पोर्ट्स वुमेन के किरदार में हमें नजर आएंगी। यह फिल्म श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन की पहली मूवी होगी जिसमें वह दोनों एक साथ काम करेंगे। हालांकि श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठा मैं सच्चा’ में कार्तिक आर्यन ने एक कैमियो रोल किया था, लेकिन उन दोनों की साथ में बतौर मुख्य भूमिका में यह पहली फिल्म होगी। तो चलिए बात करते है चंदू चैंपियन मूवी की शूटिंग लोकेशन कौन सी है?

Chandu Champion Movie Cast & Crew List in Hindi

अगर हम चंदू चैंपियन मूवी की बात करे तो यह मूवी कबीर खान जिनके निर्देशन में बनाई जा रही है वही स्टोरी राइटिंग भी कबीर जी ने ही किया है, वही इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हमे कार्तिक आर्यन, श्रद्धा कपूर मुख भूमिका में दिखाई देंगे, वही इस मूवी को प्रीतम जी ने म्यूजिक दिया है, वही यह मूवी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म के बैनर तले बनया जा रहा है

Chandu Champion Movie Shooting Location Kaha Hai?

अगर हम चंदू चैंपियन मूवी के शूटिंग लोकेशन की बात करें, तो यह फिल्म कई जगहों पर शूट की गई है, खासकर ज्यादातर सीन इस फिल्म के कश्मीर में शूट किए गए हैं और उसके बाद इस फिल्म के कई सीन्स यूनाइटेड किंगडम के खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किए गए हैं। यूनाइटेड किंगडम में साल 2012 ओलंपिक्स का खेल हुआ था और यहीं पर स्विमिंग इवेंट भी हुआ था, जिसमें मुरलीधर पेंटकर जी ने गोल्ड मेडल जीता था। फिल्म में उस सीन को वहीं पर शूट किया गया है। इसके अलावा, ब्रिटेन के और कई खूबसूरत लोकेशन का शूटिंग के लिए इस्तेमाल हुआ है, जिसमें से रॉयल बोटैनिक गार्डन एक जगह है और बाकी की फिल्म कश्मीर की घाटी में शूट की गई है, जिसमें प्रकृति के खूबसूरत सौंदर्य को दिखाया गया है। जहा इस फिल्म में हम सबको प्रकृति के बहुत ही खूबसूरत नजारों को देखने का मौका मिलेगा। तो चलिए बात करते हैं चंदू चैंपियन मूवी रिलीज डेट के बारे में।

Chandu Champion Movie Release Date and Budget

अगर हम बात करे कार्तिक आर्यन की अपकमिंग मूवी चंदू चैंपियन मूवी रिलीज डाटेंकी तो इस मूवी का ऑफिशियल डेट मेकर्स द्वारा कन्फर्म कर दिया गया है। यह फिल्म पैन इंडिया 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जायेगा और अगर हम चंदू चैंपियन फिल्म के बजट की बात करें तो इस मूवी के मोस्टली सीन यूनाइटेड किंगडम, ब्रिटेन और कश्मीर के खूबसूरत लोकेशन पर शूट की गई है जिसकी वजह से इस फिल्म का बजट लगभग 90-100 करोड़ रुपये है।

Leave a Comment