About us


Talkpreview क्या है?

अगर हम बात करे टालप्रेव्यू वेबसाइट के बारे में तो यह एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है, जहा पर आपको बहुत तरह की मूवीज और सभी तरह के एक्ट्रेस के आने वाली अपकमिंग मूवीज के बारे में पता चलेगा जहा हम इस वेबसाइट में आपकी सुलभ और हेल्प के लिए उन सभी मूवीज का विवरण और रिव्यू करेंगे जिससे आपको मदद मिल पाए, और इस वेबसाइट के अंदर हम आपको यह भी बताएंगे की कौन सी मूवी आपके देखने लायक है और कौन सी मूवीज आपको देखनी चाहिए।

जहा इस वेबसाइट के अंदर हम बॉलिवुड,साउथ इंडस्ट्री, हॉलिवुड, कन्नड़ इंडस्ट्री, भोजपुरी इंडस्ट्री के सारी मूवीज को कवर करेगे और आपको इनफोर्मेटिक बाते आपको साझा करेंगे, जहा हम ज्यादातर इस मूवीज को कवर करेंगे जो आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए। वही इस वेबसाइट के माध्यम से आप इस मूवीज खोज सकते है, जो आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस देगी और हमारा टाकप्रेव्यू का यह मकसद होगा की आपको एक वैल्यू कॉन्टेन हम दे पाए जिससे आप सबकी मदद हो पाए

कौन हूं मैं ? मेरा परिचय

मेरा नाम शेखर झा है और में बिहार के एक छोटे से गांव मढिया का रहने वाला हूं, और मैने गोरखपुर के एक कॉलेज से Graduation के साथ साथ Computer science ki पढ़ाई की है। और जॉब के साथ साथ में ब्लॉग पे पार्ट टाइम करता है जहा पहले से मैं और एक वेबसाइट पे काम कर रहा हू।

कैसे में बना एक ब्लॉगर ?

अगर बात करे मेरी वेबसाइट की शुरुआत की तो इसके पीछे कोई न कोई कारण जरूर होगा, तो इस ब्लॉग को शुरू करने से पहले मैने सद्दाम कासिम की वीडियो देखी थी जहा उन्होने बहुत अच्छे से वेबसाइट के बारे में बताया था की वेबसाइट ऐसा पलटफॉर्म हैं जहा आप बिना अपना फेस दिखाए अपने आर्टिकल के दम पर लोगो को बीच अपनी बातो को रख सकते है और लोगो की मदद कर सकते है, फिर यही से मैने ब्लॉगिंग और ब्लॉगिंग से जुड़ी बातो को जानना शुरू कर दिया और फिर मेने वर्डप्रेस के ऊपर टाकप्रेव्यू वेबसाइट बनाई जहा मैं डेली और लगातार काम करूंगा।

आखिर Talkpreview ही क्यों ?

तो इस वेबसाइट की शुरुआत करने के पीछे का कारण यह है कि मुझे मूवीस देखना बहुत ज्यादा पसंद है और मेने कहीं सारी बॉलीवुड हॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की मूवीस देख रखी है और मुझे मूवीस के बारे में थोड़ा बहुत नॉलेज हो चुका है मैं यह तो नहीं कहूंगा कि मैं मूवीस का एक्सपर्ट हूं पर मुझे मूवी कैसी लगी उसके आधार पर मैं आपको यह बता दूंगा कि आपको यह मूवी देखनी चाहिए या फिर नहीं अगर आपको मेरे द्वारा बताई गई मूवीस अच्छी लगे तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको मेरे बारे में और भी कुछ जानना है तो कमेंट जरुर कीजिएगा |